मायावती की पहली जनसभा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के चुनावी दंगल में पहली जनसभा मायावती की आगरा में होने जा रही है। दो फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा आएंगी। यहां कोठी मीना बाजार मैदान में वो आगरा मंडल के चयनित 500 नेताओं को संबोधित करेंगी। प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मायावती 7 सीटर विमान से आगरा के खेरिआ एयरपोर्ट आएंगी और वहां से हेलीकॉप्टर से कोठी मीना बाजार आएंगी, उनकी सुरक्षा की टीम आगरा आ कर तैयारियों का जायजा ले रही है।

आगरा के ऐतिहासिक कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को अनुमति मिल गई है। पहली बार मात्र 500 लोगों के साथ मायावती की सभा होगी। आम तौर पर बसपा की रैली में 5 हजार की भीड़ होना मामूली बात मानी जाती है पर इस बार मायावती सबसे कम भीड़ की रैली के साथ आगरा से चुनावी शुरुआत करेंगी। इसके बाद वो सहारनपुर, मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी मंडलों में रैली करेंगी।