उत्तर प्रदेशराज्य

धनतेरस पर धनवर्षा की उम्मीद

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पंच पर्व दीपावली का बाजार अब पूरी तरह सज गया है। चौक, अमीनाबाद, यहियागंज और भूतनाथ के बाजारों में धनतेरस पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। व्यापार एसोसिएशन के अनुसार, सर्राफा, मोबाइल, बर्तन, कपड़े आदि सामानों का करीब 1500 से 1700 करोड़ का कारोबार लखनऊ में होने की उम्मीद है। बाजार में यह उछाल करीब आठ माह त्यौहार की वजह से आया है। बाजारों में महिलाओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए इन बाजारों में पिंक मोबाइल वाहनों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

लखनऊ के भूतनाथ बाजार की है। यहां बर्तनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही।

रूट डायवर्जन कर लोगों को दी गई राहत

धनतेरस से आज शुरू होने वाली खरीदारी में लोग बढ़-चढ़कर घरों से बाजार का रुख कर रहे हैं। राजधानी के कुछ इलाकों के रूट में डायवर्जन भी किया गया, जिससे भीड़-भाड़ इलाकों में आने जाने वाले लोगों को दिक्कत न हो।

पीतल व तांबे के बर्तनों की डिमांड बढ़ी

लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस बार स्टील व एल्युमिनियम के बर्तनों की तरफ लोगों में काफी कम है। लोग अब पीतल व तांबे के बर्तनों का उपयोग अधिक पसंद कर रहे हैं। लोगों की मांग को देखते हुए पीतल व तांबे के प्रेशर कुकर‚ पैन‚ गिलास‚ जग व कटोरी व थाली की खास डि़जायनर सिरीज उतारी गयी है। दुकानदारों का कहना है कि 8 माह के सन्नाटे के बाद इस बार धनतेरस पर बाजारों में काफी रौनक है।

Related Articles

Back to top button