उत्तर प्रदेशराज्य

अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आपराधिक मामलों का सामना कर रहे कुछ उम्मीदवारों को टिकट देने के पार्टी के फैसले का बचाव किया। अख‍िलेश ने कहा क‍ि इनमें से अधिकतर मामले भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा राजनीत‍ि से प्रेर‍ित होकर दायर किए गए थे। अखिलेश ने कहा, गायत्री प्रजापति की पत्नी पर उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है, मामले उनके पति के खिलाफ हैं। आजम खां के खिलाफ ज्यादातर मामले भाजपा शासन में दर्ज किए गए थे। वहीं जहां तक ​​नाहिद हसन का सवाल है, भाजपा (सरकार) ने उनके खिलाफ सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं। 

उत्तर प्रदेश की जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी को अमेठी से आगामी यूपी चुनाव के लिए टिकट दिया है। 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी और उनके सहयोगी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लौटने से नहीं रोक सकते हैं और आरोप लगाया कि सपा अपराधियों को टिकट दे रही है। सपा प्रदेश में फ‍िर से भाजपा के कमल को खिलने से नहीं रोक पाएगी।

कहा, सपा ने आगामी चुनाव के लिए जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उससे पता चलता है कि यह कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि गैंगस्टरों, अपराधियों, माफियाओं की पार्टी है। यूपी में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि राज्य के लोगों को धमका रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप जितने भी अपराधियों को टिकट देंगे, आपकी साइकिल पंक्चर हो गई है और पंचर हो जाएगी।’

Related Articles

Back to top button