उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना टेस्टिंग में भी शीर्ष पर

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर में बढ़ते प्रसार के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार अपने बड़े अभियान में लगी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 21 करोड़ पात्रों को कोरोना की वैक्सीन दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में नौ करोड़ 42 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो गया है। 21 करोड़ में से पात्र 13.25 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज भी ले ली है। उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के टेस्ट के साथ टीकाकरण में भी पहले पायदान पर है।

jagran
उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण 21 करोड़ पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई में मिशन मोड पर उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐसा अभियान चला कि अब तक 53 फीसदी से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो गया है। तीन जनवरी से शुरू हुए किशोरों के वैक्सीनेशन ने भी गति पकड़ ली है और अब तक 12 लाख किशोरों को वैक्सीन कवर मिल गया है।उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण और टेस्टिंग में एक और कीर्तिमान बनाया है। कोरोना से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट की शानदार रणनीति के कारण देश के साथ विदेश में भी सराहना पा रहे उत्तर प्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां अब तक 21 करोड़ पात्र लोगों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। यहां सैम्पल की जांच भी नौ करोड़ 42 लाख के पार हो गई है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो बीते 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में 20 करोड़ डोज पूरे होने का कीर्तिमान बना था। 

Related Articles

Back to top button