बरते सावधानियाँ नहीं तो पड़ सकता है भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को राजधानी में 87 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 27 यात्री हैं। वहीं 34 व्यक्ति कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं। लगभग छह माह बाद इतनी बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। इससे पहले रविवार को भी 80 कोरोना संक्रमित मिले थे।

लखनऊ के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन के अनुसार, रविवार को आए कुल 87 मरीजों में 34 ऐसे मरीज हैं जिनके परिवार में पहले किसी एक व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद उनके अन्य परिजनों में संक्रमण पुष्ट हुआ है। इसके अलावा 27 ऐसे व्यक्ति हैं जो देश विदेश या फिर किसी अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं। यात्रा से पहले कोरोनावायरस की जांच करवाने वाले दो व्यक्तियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सर्दी जुकाम और हल्के लक्षणों वाले 14 अन्य व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेदांता अस्पताल से लगातार दूसरे दिन चार स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।




