पहली बार होगी किशोरों की गणना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:महामारी से बच्चों को बचाने के लिए पहले चरण में 15 से 18 साल आयु के किशोरों को 3 जनवरी के टीके की पहली डोज दी जाएगी। इसके लिए किशोरों के पंजीकरण शुरू किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य महकमा पहली बार किशोरों की गणना करने जा रहा है, जिससे कि सभी किशोरों को वैक्सीन की डोज दी जा सके और उन्हें महामारी से सुरक्षित किया जा सके। इसके लिए किशोरों को ऑनलाइन पोर्टल या वेबसाइट पर जाकर अपने स्लॉट बुक करने होंगे।
पूरे प्रदेश में तैयार होगा किशोरों का आंकड़ा
सीएमओ डॉ आनंद उपाध्याय ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जबकि किशोरों का अलग से आंकड़ा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों की देखरेख में किशोरों की गणना हो रही है और पूरे प्रदेश में अधिकारी इसमें जुट गए हैं। आशाओं और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से किशोरों का आंकड़ा एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जिले में लगभग साढ़े 4 लाख किशोर हैं, जिनकी आयु 15-18 वर्ष के बीच है। जल्दी ही इनका समुचित डाटा विभाग के पास होगा।
कर सकते हैं पंजीकरण
- सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- अगर आप कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्टर का विकल्प चुनें।
- फिर रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा। आपको उस पर फोटो, ID टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा। (यहां आप 10वीं का ID कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं)। साथ ही, यहां बच्चे का लिंग और आयु दर्ज करें।
- एक बार पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन संदेश आएगा।
- मेंबर के रजिस्टर्ड होने के बाद आप अपने एरिया का पिन कोड डालें। इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
- अब डेट, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको अपना आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।
- अगर आप पहले से कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड हैं, तो साइन चुनें और अपना रजिर्स्ड मोबाइल नंबर डालें और गेट OTP पर क्लिक करें
- फिर अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने एरिया का पिन कोड डालें और सेंटर के अनुसार अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और वैक्सीनेशन कराएं।
- अगर आप बुकिंग आरोग्य सेतु ऐप से कर रहे हैं, तो CoWIN टैब पर जाएं, और वैक्सीन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक करें।
- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।