महंत नरेन्द्र गिरि की पार्थिव देह का दर्शन करेंगे योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की प्रयागराज में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मंगलवार को प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ में अपने अधिकांश कार्यक्रम स्थगित कर प्रयागराज जाकर महंत की पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करेंगे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार के अपने सभी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है। वह प्रयागराज में महंत नरेन्द्र गिरि के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दिन में करीब 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचकर महंत के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से रवाना होकर प्रयागराज करीब दस बजे पहुंचेंगे। वहां पर वह महंत नरेन्द्र गिरि की पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करने के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।