उत्तर प्रदेशराज्य
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश के रायबरेली में शनिवार को ओमिक्रोन संक्रमित के मिलने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला प्रशासन को बेहद सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ बैठक के बाद दिशा-निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते दिनों आई जीनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक संक्रमित में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इस दौरान भी अब कोविड नेगेटिव हो चुकी हैं। इसके साथ ही इनके सभी 13 प्राइमरी और 70 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। जीनोम सिक्वेसिंग का कार्य सतत जारी रखा जाए।