उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के 6 शहरों में लागू होगा ITMS

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के 6 और शहरों में अब ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। इन शहरों में गोरखपुर, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, शाहजहांपुर, अयोध्या और मेरठ शामिल हैं। नया सिस्टम लागू होने से लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

गोरखपुर, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, शाहजहांपुर, अयोध्या और मेरठ के लोगों को मिलेगी जाम से राहत

लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और झांसी में ITMS पहले से चल रहा है।

ITMS से कम हुए हैं सड़क हादसे

ACS (अपर मुख्य सचिव) गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों से सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में कमी आई है। 2019 के मुकाबले 2020 में 19.56 प्रतिशत कम हादसे हुए हैं। इनमें घायलों की संख्या में 22.54 प्रतिशत और मृतकों में 15.48 प्रतिशत की कमी आई है।

बढ़ाए गए ट्रैफिक पुलिस के संसाधन

ACS ने बताया कि भारत सरकार की इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस प्रणाली को प्रदेश भर में लागू किया गया है। ITMS वाले जनपदों में एकीकृत नियंत्रण कमांड केंद्र बनाए जा रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों का सीसीटीवी के माध्यम से चालान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को काफी संसाधन दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button