उत्तर प्रदेशलखनऊ
अटल जयंती पर बंटेगा मोबाइल और टैबलेट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार 25 दिसंबर को अटल जयंती के दिन यूपी के युवाओं को मोबाइल फोन और टैबलेट देने जा रही है। विधानसभा चुनाव करीब आते ही अब सरकार अपने संकल्प-पत्र के इस वादों को पूरा करने जा रही है। सीएम योगी पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट देंगे।
सीएम योगी ने तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए एक करोड़ युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट देने की घोषणा की है। इसके तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को सीएम योगी 60 हजार मोबाइल और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे। सरकार का दावा है कि देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट दिया जा रहा है।