डीएम की बड़ी कार्रवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजस्व परिषद के चेयरमैन के पूर्व निजी सचिव विवेकानंद डोबरियाल के करीबी कर्मचारियों व अधिकारियों ने सरोजनीनगर तहसील में कराेड़ों की जमीन में जमकर फर्जीवाड़ा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील के सभी कर्मचारियों का तबादला कर दिया। डीएम का कहना है कि कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच प्रभावित न हो, इसके लिए सभी तहसील कर्मचारियों को हटा दिया गया है।
अहिमामऊ में जमीन घोटाले में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का संज्ञान लेकर डीएम ने यह कदम उठाया है। डीएम ने तहसीलदार सरोजनीनगर विजय सिंह का तबादला मलिहाबाद कर दिया है। इसके एक सप्ताह पहले एसडीएम सरोजनीनगर को भी हटाया गया था। वहीं, तहसीलदार मलिहाबाद मिनाक्षी द्विवेदी को सरोजनीनगर का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदार सरोजनीनगर अमित त्रिपाठी को उदर तहसील भेजा गया है।