विजय रथ आज से रायबरेली में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिन तक राजनीतिक पारा गरम करेंगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रायबरेली में अपने दो दिन के कार्यक्रम में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी विजय रक्ष से भ्रमण कर छोटी-छोटी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव लखनऊ से सपा के विजय रथ को लेकर दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को रायबरेली पहुंचेंगे। यहां पर उनका दो दिन के प्रवास में सभी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण का कार्यक्रम है। सभी विधानसभाओं का दौरा करने के दौरान वह छोटी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह लखनऊ से विजय रथ लेकर चुरुआ बार्डर पर पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद बछरावां में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सिलसिला बढ़ता हुआ शाम से लेकर अगले दिन तक जारी रहेगा।