यूपी में इन Highways की बदलने वाली है सूरत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊएनएचएआई 112.8 किमी. लंबाई वाले कबरई-कानपुर खंड के साथ ही बाराबंकी-बहराइच होते हुए नेपाल सीमा तक जाने वाले मार्ग को फोर लेन बनाने का काम जल्द शुरू करेगा। बरेली बाईपास के दक्षिणी हिस्से का काम भी इन दोनों परियोजनाओं के साथ ही शुरू करने की तैयारी है। फोर लेन के ये काम नवंबर-दिसंबर में शुरू किए जाएंगे।

इन सड़कों को चौड़ा कर फोर लेन बनाने की मंजूरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी है। कुल पांच परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। अभी ये हाईवे दो लेन के हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लखनऊ क्षेत्र द्वारा इन पांचों परियोजनाओं की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार कराई जा रही है।
जल्द तैयार हो जाएगा डीपीआर
एनएचएआई के रिजनल आफिसर एसके शर्मा का कहना है कि सभी परियोजनाओं का डीपीआर जल्द तैयार हो जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए फोर लेन बनाने का काम नवंबर-दिसंबर तक शुरू होगा। पांचों परियोजनाओं की लागत करीब 10199 करोड़ रुपये है।। थीम इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा इस सड़क को फोर लेन बनाने का डीपीआर बनाया जा रहा है। परियोजना की लागत 3900 करोड़ रुपये है। वहीं चार से छह लेन बरेली शहर में धक्षिणी हिस्से में बाइपास बनाने का काम भी होना है।इस परियोजना का काम एनएच-530-बी के पास झुमका चौराहा, धंतिया गांव से शुरू होकर एनएच-30 के पास इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास तक होना है। परियोजना की लंबाई 29.92 किमी. है। लागत 1999.11 करोड़ रुपये आंकी गई है।