Uncategorized
चुनाव आयोग का मुख्यसचिव को पत्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के बढ़ते मामले और यूपी में चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए कहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने UP के अलावा 4 अन्य चुनाव वाले राज्यों के मुख्य सचिवों को भी पत्र लिखा है। जिसमें पहली और दूसरी डोज के टीकाकरण की गति को बढ़ाने ने लिए कहा गया है।
बता दें कि पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त ने यूपी का दौरा किया था। लखनऊ में राजनीतिक पार्टियों, स्वास्थ्य विभाग और डीएम-एसपी के साथ बैठक की। यूपी के हालातों और कोरोना से बचाव की तैयारियों के बारे में जाना। चुनाव की अधिसूचना इसी हफ्ते जारी हो सकती है। 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराने की इस बार भी प्लानिंग है। माना जा रहा है कि 9 से 15 जनवरी के बीच कभी भी यूपी में आचार संहिता लग सकती है।