Uncategorized
तेज हवाओं के साथ बारिश ने कराया ठंड का एहसास
स्वतंत्रदेश , लखनऊउत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार की सुबह तक तेज बारिश और आंधी के रूप में नजर आया। इस दौरान बरेली में सर्वाधिक 75 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। लखनऊ में बारिश का औसत 4.1 मिमी रहा जबकि सीतापुर के नीमसार में 52, शाहजहांपुर में 51.4, बिजनौर में 49 और सहारनपुर में 47 मिमी पानी बरसा। इस दौरान लोगों ने ठंड का एहसास किया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश में छिटपुट बारिश के आसार बने रहेंगे। लखनऊ में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे पर रह-रह कर धूप निकलती रही। दिन में सुबह करीब 10 बजे तक तेज बारिश होती रही। इसके पहले सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। कई जिलों में ओले भी गिरे।