Uncategorized
टॉप 10 शहरों में शामिल हुए एमपी के चार शहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छा परिणाम देने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां स्वच्छता है वहीं प्रसन्नता है, जहां प्रसन्नता है वहीं स्वास्थ्य है, जहां स्वास्थ्य है वहीं समृद्धि है। जहां समृद्धि है वहीं सुख है, जहां सुख है वहीं भगवान है, स्वच्छता ही भगवान है।
2020 के सर्वेक्षण में हमारे चारों महानगर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में टॉप 10 में शामिल हुए। टॉप 10 में 4 हमारे एमपी से हैं। मैं इन चारों शहरों का अभिनंदन करता हूं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर पूरे देश में लगातार चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर रहा है। पूरे देश के लोग इंदौर में स्वच्छता के बारे में सीखने के लिए आते हैं।