उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
मेरे आगमन से पहले कूड़ा मुक्त करें शहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊl:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात दिसंबर को गोरखपुर आगमन से पहले सात दिसंबर तक गोरखपुर व बस्ती मंडल के नगरीय निकायों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें शहरों की साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा। नगर विकास विभाग ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए। साथ ही प्रत्येक दिन विशेष सफाई अभियान की समीक्षा की जाएगी।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात दिसंबर को गोरखपुर आ रहे हैं। वह यहां खाद कारखाना परिसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को गोरखपुर आने से पहले साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। प्रधानमंत्री ने अफसरों से कहा था कि उनके आने के पहले गोरखपुर को कूड़ामुक्त कर दें, कहीं भी कूड़ा न दिखे। रैली के बाद भी आयोजन स्थल पर कूड़ा नहीं दिखना चाहिए।