कर्मचारी की लापरवाही ,बकरी खा गई फाइल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय में घूम रही बकरी विकास कार्य की फाइल ही खा गई। फाइल खाते देख कर्मचारियों ने बकरी को दौड़ाया तो वह ऑफिस के बाहर भाग गई। बड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को आधी खाई हुई फाइल बमुश्किल मिल सकी। बकरी के पीछे दौड़ते कर्मचारी का वीडियो वायरल हो गया।
कर्मचारी की लापरवाही
सर्दियों के मौसम में कर्मचारी बाहर ग्राउंड में कुर्सी और टेबल डालकर काम करते हैं। इसी बीच कई कर्मचारी धूप सेंकते हुए बातों में मशगुल हो गए। ऑफिस के अंदर घूम रही बकरी ने एक फाइल को खाना शुरू कर दिया। जब तक कर्मचारियों की नजर पड़ी, बकरी ने फाइल खाना शुरू कर दिया। फाइल लेने के लिए कर्मचारी सुरेश बकरी के पीछे दौड़ा तो वह ऑफिस के बाहर भाग गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
फाइल खाती हुई बकरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं इस मामले में क्षेत्र पंचायत अधिकारी ने कर्मचारी को फाइल समेत तलब कर लिया है। वहीं कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि अपने ऑफिस के अंदर बैठकर ही काम करें।