उत्तर प्रदेशराज्य

कवि कुमार को अखिलेश पर विश्वास

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कवि कुमार विश्वास मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ का विमोचन किया। इस दौरान कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर निशाना साधा। कहा कि मैं जिसे बसाकर आया था, उन्होंने भगा दिया और दूसरे लोग सोच रहे हैं हमारे पास आ जाए।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पुस्तक का किया विमोचन।
प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पुस्तक का किया विमोचन।

कुमार ने कहा कि अखिलेश यादव से कहूंगा कि लड़े संघर्ष करें, देश को आपकी जरूरत है। देश में जो चल रहा है वह चिंताजनक है। यहां गुस्से का ताप कम होने की जरूरत है। इस मिट्टी की तासीर ऐसी है कि कभी ज्यादा नफरत सहन नहीं करती।

कुमार को सपा के लिए न्योता
कवि कुमार विश्वास ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि मैं सभागार में हूं और इसकी चर्चा बाहर बहुत है। मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि आप सपा के कार्यक्रम में, ये अजीब नहीं है। मैंने जवाब दिया कि लोकतंत्र में ऐसा ही होता था, मगर आजकल अलग है। मुलायम सिंह हमारे लिए एक इमोशन हैं। आने वाले समय में चर्चा होगी कि हम उस समय राजनीति देख रहे थे, जब मुलायम सिंह थे।कुमार विश्वास ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ की। कहा कि नेताजी जब मंच पर आए तो उन्हें ये चिंता नहीं थी मंच पर कौन है? मंच के नीचे जनता का अभिवादन किया। इशारों में कुमार विश्वास ने कांग्रेस-भाजपा पर तंज कसा। कहा कि कवियों को सुनना सीखिए, जिन्होंने नहीं सुना वो आज कुछ सुनाने लायक नहीं है। ये कांग्रेस के लोग मान अपमान नहीं भूलते। यहां हम और प्रमोदजी ही ब्राह्मण हैं। एक दूसरे को सुना लेते हैं। तारीफ सुनकर गदगद हुए मुलायम सिंह यादव ने कुमार विश्वास के सामने सपा में शामिल होने का प्रस्ताव रख दिया। कहा कि कुमार विश्वास को सपा जॉइन करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button