भवन निर्माण कराने वालों को झटका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विदेशों से आने वाले कच्चे माल की बढ़ती कमी से सरिया के दाम में मात्र पंद्रह दिनों में 3000 रुपये प्रति टन का उछाल आया है। डंपिंग डयूटी हटाए जाने के बाद भी बराबर तेजी बनी हुई है। करीब 58 से 60 हजार रुपये टन बिक रही सरिया का रेट अब 63 हजार रुपये प्रति टन का आंकड़ा पार कर चुका है। सरिया कारोबारी बताते हैं कि रा मैटीरियल की उपलब्धता न होने से कीमतों में तेजी बनी हुई है। सरिया के सभी नामी-गिरामी ब्रांड महंगे हैं।
विदेशों से आने वाला कच्चा माल बंद है। हालांकि सरकार ने डंपिंग डयूटी हटाकर राहत देने की कोशिश की है। लेकिन काेयला महंगा है। ऐसे में मिलों के उत्पादन पर असर पड़ा है। कुछ मिलें बंद चल रही हैं। इससे दामों में लगातार उछाल और उलटफेर बना हुआ है। बीते पंद्रह से बीस दिनों में तीन हजार रुपया प्रति टन का इजाफा हर ब्रांड में हुआ है। गैलेंट, कामधून, आरएचएल, टाटा समेत सभी ब्रांड महंगे हैं।