एसटीएफ ने मुख्य आरोपी डा. संतोष को दबोचा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सहायक अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (टीईटी) का पेपर लीक होने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वांछित चल रहे आरोपित डाक्टर संतोष चौरसिया को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर एसटीएफ पेपर लीक कराने वाले राहुल मिश्रा समेत कई और आरोपितों की तलाश भी कर रही है। गिरोह परीक्षा के करीब एक माह पूर्व ही सक्रिय हो गए थे। एसटीएफ की जांच में सामने आए इस तथ्य की तस्दीक संतोष ने भी की है।

एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में कौशांबी में दर्ज मुकदमे के तहत आगरा के ग्राम पुरा नहरौली निवासी डा.संतोष की गिरफ्तारी कर उसे कौशांबी पुलिस के सिपुर्द कर दिया है। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के अनुसार कौशांबी के थाना कोखराज में धोखाधड़ी व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे संतोष चौरसिया को लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से पकड़ा गया। पूर्व में एसटीएफ ने कौशांबी में पेपर लीक मामले में 28 नवंबर को आरोपित रोशन सिंह पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।