यूपी टीईटी हॉल टिकट रिलीज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के हॉल टिकट का इंतजार खत्म हो गया है। हॉल टिकट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यह लिंक प्रर्दशित हो रहा है। हालांकि किसी कारणवश फिलहाल वेबसाइट पर जारी यह लिंक ओपन नहीं हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी समस्या के कारण, UPTET की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही थी। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि UPTET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड प्रदान करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए हॉल टिकट 17 नवंबर को जारी होने थे लेकिन किसी वजह से देरी होने पर आज अब आज ऑफिशयिल पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।
UPTET 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण 28 अक्टूबर, 2021 को संपन्न हुआ था। UPTET एडमिट कार्ड 2021 एक अनिवार्य दस्तावेज है, और उम्मीदवारों को इसे परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। इसके बिना अभ्यर्थियों को सेंटर पर अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी ध्यान दें कि हॉल टिकट के साथ एक पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।