उत्तर प्रदेशराज्य

मेरठ में पोस्टर वायरल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ खासकर महिलाओं से जुड़े क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच मेरठ जिले में एक हैरान करने वाली एक पोस्ट वायरल है। इसमें चश्मा पहने एक युवक की फोटो है, जिस पर जोंटी बदमाश लिखा है। पोस्ट में 55 हजार रुपए में हत्या करने से लेकर एक हजार रुपए में धमकाने की बात लिखी है। एक नंबर भी दर्ज है। यह भी लिखा है कि हमारे यहां तसल्ली बख्श काम किया जाता है। इस मामले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। अब पुलिस पोस्ट वायरल करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों ने पोस्ट वायरल की है, उन पर मुकदमा दर्ज होगा।

पोस्टर पर चश्मा पहने एक लड़के की फोटो मौजूद, मोबाइल नंबर भी जारी किया

और क्या लिखी हैं पोस्ट में बातें
पोस्ट में लिखा है कि बंदे कूटने के लिए संपर्क करें। इसके लिए बकायदा 9660799329 नंबर जारी किया गया है। धमकी देने के 1000 रुपए, कुटाई करने के लिए 5000 रुपए, घायल करने के लिए 10000 रुपये, और हत्या करने के लिए 55 हजार रुपए का रेट दिया गया है। यह भी लिखा गया है कि सभी हथियार हमारे होंगे। देसी कट्टा भी पास रखते हैं। जमीन कब्जे के मसले भी हल करते हैं।

मेरठ से इस पोस्टर का कोई लिंक नहीं
इस प्रकरण में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि जांच में पाया गया है कि जो नंबर पोस्टर पर है, उसका मेरठ या आसपास से कोई लिंक नहीं है। जिन लोगो ने ये वायरल किए हैं, उनपर मुकदमा लिख कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button