यूपी से बनेगी देश की आंतरिक सुरक्षा की रणनीति
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में पहली बार आयोजित हो रहे आल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस के लिए पुलिस मुख्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं। यह पहला मौका होगा जब देश की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने की रणनीति यूपी में बनेगी। इसके पहले यह कॉन्फ्रेंस कई प्रदेशों में हो चुका है। कोरोना की वजह से बीते साल यह वर्चुअली हुआ था।
इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से आयोजित होने वाला यह कॉन्फ्रेंस 19 से 21 नवंबर तक चलेगा। इसमे सभी प्रदेश के डीजीपी मौजूद होंगे। राज्यों की कानून व्यवस्था, पुलिस की स्थित और वहाँ से जुड़ी राष्ट्रीय व स्थानीय चुनौतियों की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद होंगे। सभी प्रदेश के डीजीपी पुलिसिंग में किये गए सुधारों और कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए किए गए प्रयासों का प्रजेंटेशन करेंगे। इसमे पुलिस के सभी विंग के काम शामिल होंगे।