उत्तर प्रदेशराज्य
मिर्जापुर में घर पर पलटा ट्रक, 2 सगे भाइयों की मौत
मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। खजुरी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक कई पेड़ों से टकराते हुए एक घर पर पलट गया। इस दौरान घर में सो रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
दो सगे भाइयों की मौत
बता दें कि देर रात एक ट्रक दुबार से खजूरी की तरफ आ रहा था। ट्रक में भूसी लदी थी। ड्राइवर के नशे में होने के कारण सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराते हुए ट्रक हरि प्रसाद के घर पर पलट गया। घर के अंदर सो रहे उनके दोनों बेटों राहुल (14) और रोहित (16) की ट्रक के नीचे दब गए