उत्तर प्रदेशराज्य

इंदिरा मैराथन 19 को, धावकों का RTPCR होगा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रयागराज में 19 नंवबर को 36वीं प्राइजमनी इंदिरा मैराथन है। एथलीट्स को कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखना होगा। बिना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के एथलीट्स मैराथन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। स्टेडियम में भी कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। 17 और 18 नवंबर को मालवीय स्टेडियम में भी सुबह 11 बजे से कोरोना जांच की जाएगी। वहीं एथलीट्स के लिए हर पांच किमी पर नींबू-पानी और ग्लूकोज की व्यवस्था रहेगी।

मैराथन आनंद भवन से शुरू होकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर खत्म होगी।
हर 5KM पर मिलेगा नींबू-पानी-ग्लूकोज

42.195 किलोमीटर की मैराथन के लिए एथलेटिक्स संघ, जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से तैयारी जोरों पर है। इसमें पूरे देश से लगभग 1000 एथलीट्स के भाग लेने की संभावना है। डीएम संजय कुमार खत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एथलीट्स को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। इस मैराथन में भाग लेने वाले एथलीट्स को कोरोना गाइड लाइन का पालन भी करना होगा। चीफ गेस्ट प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण और पंचायत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी हरी झंडी दिखाकर एथलीट्स को रवाना करेंगे।

Related Articles

Back to top button