भाइयों ने युवक को उतारा मौत के घाट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ: राजधानी में रविवार रात मामूली विवाद में दो सगे भाइयों ने पड़ोसी युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित दोनों भाई कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण किया। वहीं, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला मोहनलालगंज कस्बे के भवानीखेड़ा का है। यहां के निवासी मुश्ताक (32 वर्ष) कंटेनर चालक है। रविवार रात वह अपने घर के बाहर बैठा था। आरोप है कि इस बीच पड़ोस में रहने वाले गोलू और उसके भाई गुड्डू से उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुड्डू और गोलू ने कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले से मुश्ताक खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। मोहल्ले वाले और परिवारीजन मुश्ताक को क्षेत्र स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से हालत नाजुक देख उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया। ट्रामा में डॉक्टरों ने मुश्ताकको मृत घोषित कर दिया। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित थाने पहुंचे और हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लॉकअप में डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बहन के साथ हुई थी अभद्रता
इंस्पेक्टर ने बताया कि दोपहर मुश्ताक का हत्यारोपितों की बहन से विवाद हो गया था। उसी बात को लेकर शाम को गोलू और गुड्डू ने मुश्ताक के घर पर हमला बोल दिया। हत्यारोपितों के पास से आलाकत्ल कुल्हाड़ी मौके से बरामद कर ली गई है। मुश्ताक भाई इम्तियाज की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।