आज रिहर्सल करेगी एयरफोर्स की टीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी उलब्धि माने जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के सामने इस दौरान एयरफोर्स के फाइटर प्लेन भी पूर्वांचल एक्सप्रेस पर लैंड करेंगे। एयरफोर्स की टीम शुक्रवार को दिन में इस कार्यक्रम का रिहर्सल करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज इस रिहर्सल के साथ अन्य तैयारियों को परखने सुल्तानपुर पहुंचेंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर में शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे एयरफोर्स की टीम फाइटर प्लेन के लैडिंग तथा टेक ऑफ का रिहर्सल करेगी। एयरफोर्स टीम के इस रिहर्सल के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 2.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचेंगे। यहां पर वह पीएम मोदी के दौरे को लेकर बैठक करने के साथ ही जयसिंहपुर के अरवलकीरी करवत में एयरफोर्स के रिहर्सल को भी देखेंगे। इंडियन एयरफोर्स की टीम को इस कार्यक्रम का प्रदर्शन 16 नवंबर को यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष करना है।