16 मेडिकल कॉलेजों में भी स्कॉलरशिप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर बनाए जाने वाले नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व अन्य कोर्सेज के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (थ्री पी) मॉडल पर बनाए जाने वाले इन मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी की सुविधा मरीजों को मुफ्त मिलेगी। वहीं 700 बेड के अस्पताल में 380 बेड पर भी मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। बाकी 320 बेड प्राइवेट होंगे और इन पर भर्ती मरीजों से मेडिकल कॉलेजों द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में लगी हुई है और चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द इन मेडिकल कॉलेजों को खोलने पर जोर दे रहा है। जिन 16 जिलों में अभी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, और जहां जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर थ्री पी मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे, उनमें रामपुर, बागपत, मैनपुरी, बलिया, संतकबीरनगर, भदोही, कासगंज, महाराजगंज, शामली, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, मऊ, श्रावस्ती, संभल और हाथरस शामिल हैं।
एमबीबीएस व अन्य कोर्सेज की 50 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थियों को राज्य सरकार की स्कॉलरशिप स्कीम के जरिये फीस में छूट दी जाएगी। सरकार ट्यूशन फीस में कुछ छूट या फिर किसी श्रेणी के विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ कर सकती है। बाकी 50 प्रतिशत सीटों पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार फीस ली जा सकेगी। दाखिले नीट के माध्यम से ही लिए जाएंगे।
मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को जांच के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा। वहीं प्राइवेट मरीजों के लिए जांच का शुल्क कॉलेज तय करेंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत मरीजों व राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को भर्ती करने की सुविधा होगी। फिलहाल इन मेडिकल कॉलेजों को जल्द स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। जल्द इसे लेकर बैठक होगी।