गोपनीय लिफाफे से होगा सपा प्रत्याशियों का चयन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ की 9 विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशियों के टिकट का फैसला एक बंद लिफाफा करेगा। यह लिफाफा सपा कार्यकर्ताओं का होगा। जिसमें वह प्रत्याशियों के बारे में अपना फीडबैक देंगे। उसके बाद यह लिफाफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने खोला जाएगा। उसी के आधार पर प्रत्याशियों का चयन होगा। सपा ने अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए यह तरीका निकाला है। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा के साथ बैठक के दौरान बूथ और वार्ड कार्यकर्ताओं ने यह लिफाफा दिया।
किरनमय नंदा लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों की अलग से मीटिंग ले रहे थे। इस दौरान विधानसभा के अनुसार कार्यकर्ताओं, अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था। उसमें उनसे जनता की समस्याएं, उनकी मांग और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उसके बाद एक गोपनीय लिफाफा लिया गया। इसमें संबंधित विभाग के लिए जो आवेदन आए हैं, उनके प्रत्याशियों का फीडबैक वहां के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से लिया गया। सपा ने उम्मीदवार का बैकग्राउंड और जीत का आधार सेक्टर प्रभारियों से मांगा है। सपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि सेक्टर प्रभारियों ने अपनी विधानसभा के मनपसंद और जिताऊ प्रत्याशी का नाम लिखकर लिफाफे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सौंप दिए हैं। अब इन्हीं लिफाफों से टिकट तय होगा।