बच्चों से भरी बस पलटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अमेठी में रविवार सुबह करीब 8 बजे हादसा हो गया। 20 बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस अचानक से पलट गई। जिससे चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हॉस्पिटल में करीब दो घंटे तक इलाज नहीं मिला जिससे सभी बच्चे दर्द से कराहते रहे।
उधर, जानकारी मिली है कि बस का परमिट और फिटनेस एक्सपायर हो चुका है। इसके बाद भी स्कूली बस बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ रही थी। एसपी दिनेश सिंह का कहना है कि आरटीओ विभाग से जानकारी की जा रही है। अगर बस का फिटनेस नहीं है तो कार्रवाई की जाएगी।
मोड़ पर अनियंत्रित हो गई बस
हादसा कोतवाली क्षेत्र के कुशीतली गांव के पास हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, डीआर पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर बारामसी चौराहे से गौरीगंज की ओर जा रही थी। मोड़ पर बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी बच्चे चीखने-चिल्लाने और रोने लगे। कुछ को मामूली तो कुछ को गंभीर चोटें आईं। कई बच्चों के फ्रैक्चर हो गया है।