उत्तर प्रदेशराज्य
साइबर क्राइम से छात्रों को निपटने लिए दिए टिप्स मिशन शक्ति में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत शनिवार को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में महिला सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण के लिए आयोजित प्रयासों के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय ‘महिला सुरक्षा जागरूकता’ था।
आत्मरक्षा प्रशिक्षक डा. राज चौधरी ने छात्राओं और कैडेट्स को मुश्किल समय में अपनी रक्षा करने के महत्वपूर्ण तरीके सिखाए और उनका अभ्यास कराया। जिसमें छात्राओं और कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसी के साथ महिला सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला का संयोजन और संचालन मिशन शक्ति प्रभारी डा. लता कुमार ने किया।