उत्तर प्रदेशराज्य
बरेली में दिखेंगे विदेशी रंग-बिरंगे पक्षी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शारदीय नवरात्र के समापन के साथ ही जिले के पोखर और नदियां प्रवासी पक्षियों से गुलजार होने लगेंगे। नाथ नगरी की धरती विदेशी पक्षियों के स्वागत के लिए तैयार हो गई है। वन अधिकारी उन पक्षियों की निगरानी के लिए तैयारी में जुट गए हैं। वन विभाग के मुताबिक विदेशी पक्षियों से रुहेलखंड जोन के वेटलैंड्स जल्द गुलजार होंगे। इसके संकेत भी दिखाई देने लगे हैं। वहीं पक्षी विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगे लाकडाउन में पक्षियों को बेहतर वातावरण मिला।
लाकडाउन के कारण वेटलैंड्स में मानव का हस्ताक्षेप नहीं हुआ। इससे उनकी जनसंख्या में वृद्धि हुई। साथ ही प्रदूषण भी न मात्र के बराबर रहा। इससे पक्षियों को सुखद माहौल मिला।