उत्तर प्रदेशराज्य
समूह ग कर्मचारियों के तबादले लटकने से यूपी सरकार सख्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शिक्षा विभाग के कार्यालयों में वर्षों से जमे कार्मिकों का तबादला करने में अफसर भी असहाय हो गए हैं। यही वजह है कि लगातार तीसरे साल भी वार्षिक तबादला आदेश ही नहीं हुए। निदेशालय में अफसर व पटल सहायक मिलकर आदेशों की अनादर कर रहे हैं। शासन ने इस पर सख्त रुख अपनाया है और संबंधित पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

ये कार्मिक नियमित तबादले का गुपचुप विरोध करते आए हैं, क्योंकि वे तय कार्यालयों व पदों से हटना नहीं चाहते। 2018-19 में कार्मिकों का तबादला आदेश जारी हुआ उसमें कुछ विसंगतियां थी, कार्मिकों ने उसे न्यायालय में चुनौती दी।