मेरठ और मुरादाबाद को भी मिलेगी चिड़ियाघर की सौगात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : यूपी की योगी सरकार पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी चिड़ियाघर की स्थापना करने जा रही है। मेरठ में करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में प्राणि उद्यान विकसित किया जाएगा, जबकि मुरादाबाद में भी चिड़ियाघर बनाने का प्रस्ताव है। वन एवं पर्यावरण विभाग ने सरकार के पास इसका प्रस्ताव भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शीघ्र ही इस पर सैद्धांतिक सहमति दे सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में इस समय तीन चिड़ियाघर लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में हैं। योगी सरकार अब पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी दो चिड़ियाघर की स्थापना करने जा रही है। मुरादाबाद में रामगंगा नदी के किनारे स्थित बसंतपुर रामराय वन खंड की 64.15 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि है। यहां पर 1989 में वन चेतना केंद्र की स्थापना की गई थी। इसे स्थानीय लोग सामान्य रूप से डियर पार्क के नाम से जानते हैं। इस भूमि पर नदी के किनारे के क्षेत्र को छोड़ते हुए करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में प्राणि उद्यान की स्थापना करने का प्रस्ताव है। इसमें 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अवस्थापना विकास व शेष हिस्से को हरा-भरा रखा जाएगा।