भूजल को संरक्षित रखने के लिए लगेंगे पीजाे मीटर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में नियोजित कालोनियों का जैसे मास्टर प्लान बनाता है, अब उसी तर्ज पर ग्राउंड मास्टर प्लान बनाने जा रहा है। इस मास्टर प्लान के पीछे उद्देश्य होगा कि भू जल स्तर को बनाए रखा जाए। इस काम में लविप्रा मदद लगेगा जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गौहर महमूद की। गाजियाबाद के बाद लखनऊ में यह प्रयोग होने जा रहा है। इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है। इस नए प्रयास से यह पता चल सकेगा कि राजधानी के किस क्षेत्र में जल स्तर कितना गिर रहा है। उसके जल स्तर को कैसे बनाए रखा जाए। इसके लिए लविप्रा व अन्य सरकारी संसाधनों का प्रयोग करके बनाए रखने का काम करेगा।
लविप्रा के मुख्य अभियंता इन्दू शेखर सिंह ने बताया कि ग्राउंड मास्टर प्लान का सिर्फ उपयोग जल स्तर को बनाए रखने के लिए किया जाएगा। इसका पूरा प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अगर इस पर काम करने की इजाजत मिलती है तो छह माह के भीतर राजधानी के सभी क्षेत्रों के जल स्तर को बनाए रखने के लिए काम हो सकेगा। इससे पहले हर क्षेत्र का जल स्तर एक क्लिक पर पता होगा। जल स्तर को बनाए रखने के लिए बरसात के पानी को कैसे बरबाद होने से बचाया जाए और उस पानी का उपयोग वाटर रिचार्ज में कैसे करे, इस पर भी साथ-साथ काम चलेगा।