गंदे पानी की सप्लाई से बढ़ी परेशानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बारिश बढ़ने के साथ ही मोहल्लों में गंदे पानी की सप्लाई भी बढ़ने लगी है। इंदिरा नगर समेत शहर के कई इलाकों में लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान है। इसमें सेक्टर 12, 11, सी ब्लॉक समेत कई इलाकों में गंदा पानी आ रहा है। उसके अलावा पटेल नगर, सुरेन्द्र नगर समेत कई इलाके है जहां गंदे पानी की सप्लाई जारी है। इसके अलावा शहर के अलग – अलग इलाकों को जोड़ दिया जाए तो करीब दो लाख से ज्यादा लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिन से सीवर वाला गंदा पानी आ रहा है। इसको लेकर वह पिछले कई दिन से लगातार शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं। मामले की जानकारी जेई, एक्सईएन से लेकर जीएम जलकल को भी है, उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उनके पास अधिकारियों का फोन तो आता है लेकिन मौके पर कोई काम नहीं होता है। इलाके में करीब पचास से ज्यादा परिवार सीवर युक्त बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान है।