पुलिसकर्मियों को खींचकर पीटा,रातभर नहीं हटेंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में 2 वकीलों की पिटाई से गुस्साए अधिवक्ताओं ने लखनऊ-रायबरेली हाईवे जाम कर दिया। कुछ पुलिसकर्मियों को हाईवे पर गिराकर पीटा। साथ ही कोतवाली में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीट दिया। पुलिस और वकीलों में कई बार हाथापाई भी हुई। इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी वकीलों ने नहीं छोड़ा। आखिर में वकील कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए।
शनिवार सुबह 10 बजे से ही हाईवे पर जाम लगा है। शाम तक वकील हाईवे पर डटे हुए हैं। इसके चलते हाईवे पर 10 किमी तक लंबा जाम लग गया है। अधिवक्ता पुलिसकर्मियों पर 2 वकीलों को पीटने का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर डीसीपी साइथ राहुल राज समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। लगातार वकीलों को समझाने का प्रयास जारी है। इसके बावजूद वे नहीं मान रहे हैं। मामला लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके का है।
ADCP साउथ मनीषा सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे गलत हैं। अधिवक्ता नशे में कार चला रहे थे। उन्होंने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। मेडिकल में उनके नशे में होने की पुष्टि भी हुई है। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।