उत्तर प्रदेशराज्य
मोदी अलीगढ व लखनऊ को देंगे तोहफा
स्वतंत्रेश,लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं। सितम्बर में वह दो बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे। अलीगढ़ में उनका दौरा 14 सितंबर को है जबकि लखनऊ में वह एक दिन के दौरे पर 26 सितंबर को रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश मे 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। करीब छह महीने बाद होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उत्तर प्रदेश में सत्ता पर फिर काबिज होने की जुगत में लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना वायरस संक्रमण कम होने पर अब देश के कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं।