उत्तर प्रदेशराज्य

वायरल फीवर और डायरिया के मरीज बढ़े

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बदलते मौसम में वायरल फीवर और डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में एक तरफ बढ़ते मरीज और दूसरी ओर डॉक्टर्स की कमी से तीमारदार भी परेशान हैं। वायरल फीवर और डायरिया से ग्रसित मरीजों में बच्चे और बुजुर्ग की संख्या अधिक है। आगरा में इन दिनों भीषण गर्मी और उमस से लोग बीमार होने लगे हैं। उमस से लोगों को वायरल फीवर और डायरिया हो रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि बारिश से पहले हीटस्ट्रोक के मरीज ज्यादा आ रहे थे। बारिश के बाद उमस बढ़ने से वायरल फीवर और डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल मरीजों के लिए उचित संसाधन हैं। पिछले दिनों आधा दर्जन चिकित्सकों के ट्रांसफर हो गए थे। इससे अब यहां मरीजों की सही देखभाल नहीं हो पा रही है।

वायरल फीवर और डायरिया से ग्रसित मरीजों में बच्चों की संख्या ज्यादा।

गम्भीर मरीजों को ही किया जा रहा भर्ती
जिला अस्पताल के सीएमएस एके अग्रवाल का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से डायरिया और वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं। जो लोग डायरिया से ग्रसित हैं, उनको बीमारी के लक्षण देखने के बाद ओपीडी में उचित परामर्श और दवाएं देकर घर भेज दिया जाता है। वायरल फीवर और डायरिया के चलते जिनकी स्थिति नाजुक हो गई है, उनको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button