महापौर ने नगर अभियंता को लगाई फटकार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नगर अभियंता चार बोल रहे हैं…, जी मैम। मैं मेयर संयुक्ता भाटिया बोल रहीं हूं। निशातगंज की बाल्दा कालोनी में रहने वालीं सितारा श्रीवास्तव ने एक नहीं, 15 बार शिकायत की है, फिर भी अवैध कब्जा क्यों नहीं हटा। अवैध कब्जेदार को बचाने में कौन-कौन जिम्मेदार है? तत्काल कार्रवाई कर सूचित करें। नगर निगम के लोक मंगल दिवस में फरियादियों को महापौर के साथ ही नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने सुना। जोन एक और जोन दो में नगर निगम कार्यालय में आयोजित लोक मंगल दिवस में सीवर और जलकर जबरन वसूले जाने और पेंशन न मिलने समेत कई शिकायतें आईं।
निशातगंज की बाल्दा कालोनी में रहने वाली सितारा श्रीवास्तव ने महापौर को बताया कि एक व्यक्ति ने उनके घर के बाहर सड़क और पार्क पर कब्जा कर रखा है। कई बार नगर निगम में शिकायत की, फिर भी कब्जा नहीं हटाया गया। प्राग नारायण रोड स्थित धर्मनगर में रहने वाली चेतना ने बताया कि उनके घर के पीछे मारुति सुजुकी का शोरूम चलाने वाले अवैध बोरिंग कर गाड़ियां धुलते हैं, जिससे दुर्गंध उठती है। महापौर ने जोनल अधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा। कल्याणपुर के केशव विहार से आए लोगों ने बताया कि उनके घरों में पेयजल और सीवर का कनेक्शन नहीं है लेकिन फिर भी बिल भेजा जा रहा है।