उत्तर प्रदेशराज्य
निजी सचिव से वसूले थे दो लाख
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उन्नाव पुलिस की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने वाले अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल से पुलिसकर्मियों ने दो लाख रुपये भी वसूले थे। विशंभर के भाई ओमप्रकाश ने मंगलवार को हुसैनगंज कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
नामजद आरोपितों में औरास थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर हरिप्रसाद अहिरवार, विवेचक दारोगा तमीजुद्दीन, सतीश कुमार, रामशंकर, संजीव यादव व अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने, एससी एसटी एक्ट और भ्रष्टाचार के आरोप में एफआइआर की गई है।