तालिबान के समर्थन में बयान से बढ़ रहा आक्रोश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:तालिबानियों की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से करने के बाद विवादों में घिरे शायर मुनव्वर राणा को अब देश से निकालने की मांग उठने लगी। मंगलवार को वाल्मीकि समाज ने लखनऊ के परिवर्तन चौक पर राणा का पुतला जलाकर विरोध जताया।
वाल्मीकि समाज के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सदस्य रामसिंह ने पुतला दहन करने वालों का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि पूरे हिन्दू समाज की।आस्था में बसे हैं। उनकी तुलना कट्टर, चरमपंथी तालिबानियों से करके मुनव्वर राणा ने देशद्रोह किया है। उन्होंने राणा के खिलाफ रासुका लगाकर तत्काल उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग सरकार से की। रामसिंह ने कहा कि देश मे रहकर देश विरोधी बातें और सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले राणा को सरकार तालिबानियों के पास ही भेज दे। उन्हें इस देश मे रहने का कोई हक नही है।