आठ थानों के प्रभारी बदले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शुक्रवार देर रात आठ थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। वहीं 362 आरक्षी व मुख्य आरक्षी का भी स्थानांतरण किया गया।रामनगर के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को टिकैतनगर, मसौली के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह को देवा तथा टिकैतनगर से अजय कुमार त्रिपाठी को हैदरगढ़ और हैदर गढ़ के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार को रामनगर तो सुबेहा थाने के प्रभारी शिव नारायण सिंह को मसौली का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
कोठी थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सोनकर को सुबेहा तो डायल 112 के प्रभारी किरणकांत यादव को कोठी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
देवा थाने के एसओ अजय कुमार सिंह को स्वाट टीम तो कुर्सी थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन व विभिन्न थानों में तैनात 362 आरक्षी व मुख्य आरक्षी को अलग-अलग थानों में स्थानांतरित किया गया है।