प्रेसिडेंशियल ट्रेन की रैक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द महाराजा एक्सप्रेस के उसी प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर करेंगे, जिससे उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग से कानपुर और फिर कानपुर से लखनऊ तक की यात्रा की थी। शुक्रवार को प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने महाराजा एक्सप्रेस को क्लीयरेंस दे दी है। यह रैक दिल्ली से लखनऊ खाली आएगा। यहां से राष्ट्रपति अयोध्या रामलला के दर्शन को जाएंगे। इसके साथ ही वह वापस भी इसी ट्रेन से लखनऊ आएंगे।
रेलवे बोर्ड ने राष्ट्रपति की यात्रा के लिए महाराजा एक्सप्रेस के साथ ही तेजस एक्सप्रेस को भी चुना था। तेजस लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक बोगियों वाला रैक है, जिसमें एग्जीक्यूटिव क्लास की दो बोगियां भी हैं। हालांकि, इस बोगी में सीटिंग क्लास ही है। वहीं, राष्ट्रपति ने जिस लक्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से यात्रा की थी उसमें कन्वेंशनल बोगियां लगती हैं। राष्ट्रपति के प्रेसिडेंशियल सुईट में डाइनिंग हाल व बेड रूम सहित कई आधुनिक सुविधाएं हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस के रैक को तैयार किया जा रहा है। इसे दो इंजनों के साथ लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ में भी स्टेशन पर इसके फिटनेस की जांच की जाएगी। लखनऊ से रेलवे रैक को फिट घोषित करेगा। वहीं, लखनऊ से अयोध्या के बीच प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहले दो बार स्पेशल रैक को दौड़ाकर इसका ट्रायल लिया जाएगा।