उत्तर प्रदेशराज्य
अंतरिम सुरक्षा में कुछ विपक्षी सांसदों के नाम लिए गए
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राज्यसभा की अंतरिम सुरक्षा रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा समेत कुछ विपक्षी सांसदों का कथित तौर पर अनियंत्रित व्यवहार करने और सुरक्षा कर्मियों से झड़प के लिए नाम लिया गया है।
रिपोर्ट में कांग्रेस सदस्य छाया वर्मा, फूलो देवी नेताम और नसीर हुसैन के अलावा तृणमूल सदस्य डोला सेना और माकपा सांसद इलामाराम करीम के नाम हैं। दो पन्नों की यह रिपोर्ट उच्च सदन में सामान्य बीमा विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद और और मार्शल की झड़प के बाद आई है।
विपक्षी सांसद चाहते थे कि विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा जाए। हंगामे के बीच बिल पास हो गया। सुरक्षा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राज्यसभा और लोकसभा के सुरक्षाकर्मियों को टेबल स्टाफ की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था और एक घेरा बनाया गया था।