साकार हो रहा डिजिटल इंडिया का सपना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना साकार रूप लेता जा रहा है। कोरोना काल में इसकी रफ्तार तेजी से बढ़ी है। मार्च 2020 से मार्च 2021 के बीच देश में डिजिटल भुगतान 30 फीसद बढ़ गया है। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में 28 जुलाई को डिजिटल भुगतान इंडेक्स की सूची जारी की है। नीचे दिए महज दो केस सिर्फ यह बताने के लिए है कि किस तरह लोगों का रुझान डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ा है, जो अब काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे साफ है कि डिजिटल इंडिया की सोच अब हर नागरिक की सोच बनती जा रही है।
Case-1 : पहले जब मन होता था, दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट जाकर पार्टी कर लेते थे लेकिन कोरोना काल में बाहर जाना काफी कम हो गया। इसलिए, अब जो खाने का मन होता है, उसे घर पर ही आनलाइन भुगतान कर मंगा लेते हैं। वर्तमान स्थितियों में यह सुरक्षित तरीका है। -प्रखर दीक्षित, कलक्टरगंज।
घर का सामान खरीदने के लिए किराना की दुकान पर जाकर लोगों की भीड़ के बीच इंतजार करना अब सुरक्षित नहीं है। अब तो तमाम आनलाइन प्लेटफार्म हैं, उनसे घर का पूरा सामान मंगा लेते हैं। -प्रेक्षा त्रिवेदी, बर्रा विश्व बैंक।