यदि आपकी गाड़ी पर भी नहीं है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो जल्दी करें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए शासन स्तर से नंबर प्लेट के हिसाब से सभी की तारीखें तय कर दी गई हैं। इसमें सबसे पहले जीरो और एक नंबर वालों को अपनी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने के लिए कहा गया है। 15 नवंबर 2021 तक इन्हें अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लेना होगा। सबसे अंतिम में आठ व नौ अंक से खत्म होने वाली नंबर प्लेट को बदला जाएगा। इन्हें एक वर्ष का मौका रहेगा। 15 नवंबर 2022 तक इन्हें अपनी नंबर प्लेट बदलनी होगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए जहां से वाहन खरीदा है, उस डीलर के पास अथवा आनलाइन बुकिंग करानी होती है। एचएसआरपी की अनिवार्यता को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग बुकिंग करा रहे हैं। एचएसआरपी लगवाने को लेकर पहले कई बार निर्धारित की गई तिथि में वृद्धि भी की गई है। सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। तय तारीख के बाद भी बिना एचएसआरपी के वाहन चलाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है।