उत्तर प्रदेशराज्य
आजम खां की यूनिवर्सिटी गेट प्रकरण में बहस पूरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट तोड़ने और सवा तीन करोड़ रुपये जुर्माना वसूलने के मामले में आखिरकार बहस पूरी हो गई। अदालत अब दो अगस्त को फैसला सुना सकती है।

उप जिलाधिकारी सदर ने साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को अवैध मानते हुए तोड़ने के आदेश जारी किए थे। इस मामले में सांसद आजम खां हाईकोर्ट चले गए थे। हालांकि हाईकोर्ट ने सांसद की याचिका को खारिज करते हुए सेशन कोर्ट जाने की छूट दे दी थी। तब से यह मामला जिला जज की अदालत में विचाराधीन है। दो साल से इसमें सुनवाई चल रही है। मंगलवार को दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की फाइनल बहस हुई। दोनों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं। सहायक शासकीय अधिवक्ता सिविल राजीव अग्रवाल ने बताया कि बहस पूरी हो गई है। अब फैसला आना बाकी है। अदालत दो अगस्त को फैसला सुना सकती है।




