उत्तर प्रदेशराज्य
3 हफ्ते में तीसरी लहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : तीसरी लहर को लेकर देश के दो बड़े संस्थानों के वैज्ञानिक बंट गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर समीरन पांडा ने दावा किया है कि अगले तीन हफ्तों में यानी अगस्त के अंत तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ जाएगी। अनुमान लगाया कि उस दौरान हर रोज एक लाख संक्रमित मिलेंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर वायरस का स्वरूप बदला तो स्थिति बहुत खराब होगी।
उधर, IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने इससे उलट बयान दिया है। उन्होंने तीसरी लहर के खतरनाक होने की आशंका को खारिज किया है। उनका दावा है कि भारत हर्ड इम्युनिटी के नजदीक है। इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। अगर तीसरी लहर आती भी है तो वह दूसरी लहर जैसी भयानक नहीं होगी।
तीसरी लहर से बचाव के लिए ICMR की सलाह
- लोगों को अभी से शादी समारोह और पार्टी में जाने से बचना होगा।
- मास्क और सैनिटाइजर का हमेशा प्रयोग करना ही होगा।
- बेवजह बाहर निकलने और घूमने से बचना होगा।
- ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराना होगा।